Browse songs by

aaj chaahe ho.nTh sii do kaaT do chaahe zabaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हे हे
आज चाहे होंठ सी दो काट दो चाहे ज़बाँ
कल ज़माना ख़ुद ही दोहरायेगा मेरी दास्ताँ

मैं रहूँ या ना रहूँ चर्चे रहेंगे प्यार के
जोश फिर भी कम न होंगे मुझे दिल-ए-बीमर के
बन के गुल महकेंगे देखो घाव भी तलवार के
मौत भी गहना बनेगी ज़िंदगी होगी जवाँ

ये जुनून-ए-इश्क़ है इसका नशा उतरेगा क्या
राह-ए-दिल से कारवाँ अब दूसरा गुज़रेगा क्या
इश्क़ से यारी न हो तो हुस्न फिर निखरेगा क्या
जानती है ये ज़मीं और जानता है आसमाँ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image