Browse songs by

aa_iine me.n ek chaa.Nd sii suurat nazar aa_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सुरै : आईने में एक चाँद सी सूरत नज़र आई
सुरे : आईने में एक चाँद सी सूरत नज़र आई
सुरै: सौ बार हुई जिस पे फ़िदा सारी ख़ुदाई
हो सूरत नज़र आई
सुरे : सौ बार हुई जिस पे फ़िदा सारी ख़ुदाई
हो सूरत नज़र आई

सुरे : ( आँखों में तमन्नाओ का आबाद ज़माना
सुरै : हर बात कुछ ऐसी के मोहब्बत का फ़साना ) -२
सुरे : फूलों ने नज़ाक़त तेरे रुख़सार से पाई
हो सूरत नज़र आई
आईने में एक चाँद सी सूरत नज़र आई

सुरे : ( ढलका हुआ आँचल हो क़यामत की अदायें
सुरै : देता है मेरा दिल तुझे रह-रह के दुआयें ) -२
सुरे : आ
हुस्न सलामत रहे आबाद रहे तू
सुरै : ऐ
हुस्न सलामत रहे आबाद रहे तू
सुरे : तू है तो तेरे दम से है आबाद ख़ुदाई
सुरै : तू है तो तेरे दम से है आबाद ख़ुदाई
ओ सूरत नज़र आई
आईने में एक चाँद सी सूरत नज़र आई

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image