aaii thii raat ... sitaaro.n kii mahafil sajii tum na aaye
- Movie: Udan Khatola
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Nimmi, Dilip Kumar
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आई थी रात जोश-ए-तमन्ना लिये हुए
जाती है अब लुटी हुई दुनिया लिये हुए
(सितारों की महफ़िल सजी तुम न आये)-२
सजी तुम न आये
तुम्हे हमने आवाज़ दी सजना
तुम्हे हमने आवाज़ दी,तुम न आये
(हाये तुम न आये)-२
बिछड़ने को अब रात का कार्वां है
हाये कारवाँ है
हुआ चाँद बेनूर,चुप आसमाँ है
चुप आसमाँ है
चली रूठकर चाँदनी,तुम न आये
(हाये तुम न आये)-२
अभी जाग उठे हैं उम्मीदों के तारे
उम्मिदों के तारे
चले आओ प्यारे मुहब्बत पुकारे
मुहब्बत पुकारे
बहारों को नींद आ गई,तुम ना आये
(हाये तुम न आये)२
Comments/Credits:
% Transliterator:Srinivas Ganti % Date:29 March 2001 % Credits:Urzung Khan % Comments:LATAnjali