aa_ii hai diivaalii ... lage sajanaa meraa aaj pagalaayaa hai
- Movie: Aamdani Atthani Kharcha Rupaiya
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik, Udit Narayan, Shaan, Sneha Pant, Ketaki Dave
- Music Director: Himesh Reshammiya
- Lyricist: Sudhakar Sharma
- Actors/Actresses: Govinda, Juhi Chawla, Tabu, Chandrachud Singh, Johny Lever, Vinay, Ishaa
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अर र र र रं
ओ मेरे साजना फटकड़ा फूटने वाला है दे ताड़ी
आई है दीवाली सुनो जी घरवाली
तेरे कंगने ने दिल धड़काया है
लगे सजना मेरा आज पगलाया है हो
तेरे कंगने ने ...
अरररररर सजना पगलाया है
तेरा सिंगार लाया बहार
आया रे आया तुझ पे हम को प्यार
मर्दों का क्या बेदर्दों का क्या
जानों तुम क्या होता है प्यार
क्यूँ भला हम करें तुम पे ऐतबार
बोले होंठों की लाली
डोले कानों की बाली
तेरी चुनरी ने जलवा दिखाया रे
लगे सजना मेरा ...
चारों तरफ़ दिये जल रहे
देखो जी देखो ये क्या कह रहे
कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना
हम जानते हैं ये किस्सा पुराना
ना करो दिल्लगी छोड़ो सताना
तू ये माने ना माने हम हैं तेरे दीवाने
देखो मोहब्बत का मौसम आया है
यारों मेरी मानो मियां बीवी के रिश्तों को जानों
हो प्यारों ओ मेरे प्यारों
क्या है जीवन तुम ये पहचानों
छोड़ो छोड़ो छोड़ो तकरार
कर लो कर लो लर लो प्यार
हो चाहे नखरेवाली घरवाली है घरवाली
सारा संसार इस में समाया है
लगे सजना मेरा ...
