aaii diwaalii diipo.n vaalii gaaye.n sakhiyaa.N
- Movie: Maharana Pratap
- Singer(s): Chorus, Khursheed
- Music Director: Ram Ganguly
- Lyricist: Swami Ramanand
- Actors/Actresses: Ishwarlal, Kursheed
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
को: (आई दिवाली दीपों वाली गायें सखियाँ
गायें सखियाँ)-२
कु: ओ परदेसी मेरी
ओ परदेसी मेरी नीर भरी अखियाँ
(नीर भरी अखियाँ)-२
को: (आई दिवाली दीपों वाली गायें सखियाँ
गायें सखियाँ)-२
कु: ओ परदेसी मेरी
ओ परदेसी मेरी नीर भरी अखियाँ
(नीर भरी अखियाँ)-२
कु: (सारे देश में है अंधियारा)-२
मेरे घर में है उजियारा
तुमने जबसे ? किनारा
मेरा कौन है सहारा
(कोई ना माने, और ना जाने मन की बतियाँ)-२
(नीर भरी अखियाँ)-२
को: (आई दिवाली दीपों वालि गायें सखियाँ
गायें सखियाँ)-२
कु: ओ परदेसी मेरी
ओ परदेसी मेरी नीर भरी अखियाँ
(नीर भरी अखियाँ)-२
कु: (बचपन की जब याद सताये
जवानी रो रो नीर बहाये)-२
(उसी नीर को तेल समझके मन का दीप जलाये
दुखिया मन का दीप जलाये)-२
(इसी बहाने से ना जायें काली रतियाँ)-२
(नीर भरी अखियाँ)-२
को: (आई दिवालि दीपों वाली गायें सखियाँ
गायें सखियाँ)-२
कु: ओ पर्देसी मेरी
ओ पर्देसी मेरी नीर भरी अखियाँ
(नीर भरी अखियाँ)-२
Comments/Credits:
% Transliterator: Srinivas Ganti % Date: May 27, 2003