aa_ii ajal ai zindagii Gam kaa zamaanaa Tal gayaa
- Movie: Elan
- Singer(s): Amirbai
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Zia Sarhadi
- Actors/Actresses: Surendra, Leela Mishra, Munavvar Sultana, Himalaywala
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हाँ
आई अजल ऐ ज़िन्दगी
ग़म का ज़माना टल गया
अब क्या गिरेंगी बिजलियाँ
जब आशियाँ ही जल गया
आ ओ शब-ए-ग़म आये जा
सारे जहाँ पर छाये जा
अब तू ही तू रह जायेगी
अब कल न हरगिज़ आयेगी
वो दिन जो दुश्मन था तेरा
वो ज़िन्दगी का दिन मेरा
वो दिन हमेशा के लिये
हाँ दिन वही दिन भर गया
ग़म का ज़माना टल गया
इस उम्र का अव्वलपना
इस उम्र का आख़िरपना
एक झूठ का दरबार है
बातिलपना ज़ाहिलपना
ये ज़िन्दगी कुछ भी नहीं -२
नाटक का झूठा खेल है
जब तक चला सो चल गया
ग़म का ज़माना टल गया
हाँ
आई अजल ऐ ज़िन्दगी
ग़म का ज़माना टल गया
अब क्या गिरेंगी बिजलियाँ
जब आशियाँ ही जल गया
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh) % Credits: Urzung Khan
