aa_ii aa_ii mai.n to aa_ii jannat chhupaa ke laa_ii
- Movie: Jaani Dost
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Dharmendra, Sridevi, Asrani, Jeetendra, Amjad Khan, Parveen Babi
- Year/Decade: 1983, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आई आई मैं तो आई जन्नत छुपा के लाई
मैं तो आई -२
लाई लाई तू तो लाई रब के नज़ारे लाई दिल पे छाई
आई आई मैं तो आई ...
दिल से दिल को मिला दो दिल से परदा उठा दो
दो जहां में दिखा दो
इतनी प्यारी हसीना जिसको मिली कभी ना
उसका जीना क्या जीना
बिना तेरे याई याई याई या
दुनिया को देख आया तुझसा न कोई पाया
आई आई मैं तो आई ...
beauty queen-३
गालों के ये अंगारे आँखों के ये शरारे
कब बनेंगे हमारे
अंग मेरे निराले जैसे सांचे में डाले
कर दूं तेरे हवाले
तू जो चाहे
तू ऐसा आया हर दिल ठुकराया
आई आई मैं तो आई ...
beauty queen-४
हुस्न का मैं खज़ाना जिसका सारा ज़माना
वह दिल तेरा दीवाना
तीखी तीखी निगाहें तूने खोलीं जो बाहें
खुली जन्नत की राहें मेरे लिए या या या
ज़ुल्फ़ों का साया मेरा सरमाया
आई आई मैं तो आई ...
