Browse songs by

aa_i_e shauq se kahi_e kyaa hai ko_ii kaam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आइए शौक़ से कहिए क्या है कोई काम
अजी काम-वाम में क्या रखा है हम तो हैं आपके ग़ुलाम

क्या है जी आपका नाम
अजी नाम-वाम में क्या रखा है हम तो हैं आपके ग़ुलाम

by Godआपका तो अन्दाज़ है बड़ा प्यारा
कमरे में आप क्या आए नक()शा बदल गया सारा
मैं भी यही सोचती मिले ना मिले मौक़ा फिर ये दोबारा
एक दो घड़ी मिले तो सबकी ख़िदमत करते जाइए

कोई देखो आ रहा है ठहरो उधर नज़र कर लो
हम अपना मुँह इधर कर लें तुम अपना मुँह उधर कर लो
छुप नहीं सकोगे dearसुन्दर मुखड़ा तुम चाहे जिधर कर लो
ideaआपने ग़लत चुना है कोशिश मत फ़रमाइए
आइए शौक़ से ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image