aag lagii dil me.n vo payaarii
- Movie: Shahjehan
- Singer(s): Naseem Akhtar
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Rahman, Ragini, Jairaj, K L Saigal, Nasreen, Himalaya, M D Kunwar, Nazir Bedi
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आग लगी दिल में वो पयारी
गाने लगीं उमंगें सारी
जगा के मुझे सोती हैं रातें
दिल जाने कया कया करता है बातें
लहरा के मसतियों में उठीं बरसातें
आँखों से एक नशा है तारी
आग लगी दिल में वो पयारी
गाने लगीं उमंगें सारी
मुहब्बत की दुनिया बसा ले
अब कोई मुझ को अपना बना ले
मुझे जवानियों की फ़िज़ा में उड़ा ले
तारे हँसें करें गुलकारी
आग लगी दिल में वो पयारी
गाने लगीं उमंगें सारी