Browse songs by

aag lagii dil me.n vo payaarii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आग लगी दिल में वो पयारी
गाने लगीं उमंगें सारी

जगा के मुझे सोती हैं रातें
दिल जाने कया कया करता है बातें
लहरा के मसतियों में उठीं बरसातें
आँखों से एक नशा है तारी
आग लगी दिल में वो पयारी
गाने लगीं उमंगें सारी

मुहब्बत की दुनिया बसा ले
अब कोई मुझ को अपना बना ले
मुझे जवानियों की फ़िज़ा में उड़ा ले
तारे हँसें करें गुलकारी
आग लगी दिल में वो पयारी
गाने लगीं उमंगें सारी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image