Browse songs by

aa_egaa kisii din mhaaraa ... sayyaa.N ... havaa ke paro.n pe

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आएगा किसी दिन म्हारा वो केसरिया सैयाँ सैयाँ -४

सैयाँ
हवा के परों पे मेरा आशियाना
धिटिंग टाँग टाँग -४
सैयाँ
कहीं वादियों में है मेरा ठिकाना
धिटिंग टाँग टाँग -४
सैयाँ

हवा के परों पे मेरा आशियाना
कहीं वादियों में है मेरा ठिकाना
हो मैं आज़ाद पंछी हूँ नीले गगन की
ये मैं भी ना जानूँ कहाँ मुझको जाना
सैयाँ
धिटिंग टाँग टाँग -४

हवा के परों पे मेरा आशियाना
कहीं वादियों में है मेरा ठिकाना
धिटिंग टाँग टाँग -४

धिटिंग टाँग टाँग -४
हो हो
कोई ख़ाबों में भी ओ आने-जाने लगा
हाँ एक चेहरा मेरा दिल चुराने लगा
मैं कहाँ खो गई बन गई बावरी
लो चले चल पड़ी प्रीत के गाँव री
ओ मैं आज़ाद पंछी हूँ नीले गगन की
ये मैं भी ना जानूँ कहाँ मुझको जाना
सैयाँ
धिटिंग टाँग टाँग -४

हवा के परों पे मेरा आशियाना
कहीं वादियों में है मेरा ठिकाना
सैयाँ
धिटिंग टाँग टाँग -४

हो हो ओ ओ हो हो हे
सैयाँ बड़ा रे -६
सैयाँ -४

रोके से ना रुकूँ क़समों को तोड़ दूँ
हाँ कोई कुछ भी कहे रसमों को तोड़ दूँ
हैं सभी से जुदा ये मेरे रास्ते
मस्तियों का समा है मेरे वास्ते
हो मैं आज़ाद पंछी हूँ नीले गगन की
ये मैं भी ना जानूँ कहाँ मुझको जाना
सैयाँ
धिटिंग टाँग टाँग -४

हवा के परों पे मेरा आशियाना
कहीं वादियों में है मेरा ठिकाना
आएगा किसी दिन म्हारा वो केसरिया सैयाँ सैयाँ -४

Comments/Credits:

			 % Producer: Rubberband Films, Vishal Nihalani, Director: Apoorva Lakhia
% Audio: Sony Music Entertainment (India) Pvt Ltd. www.sonymusic.co.in
% Cassette: 512195-4, Cost: Rs 50/-, CD: Sony 512195-2, Cost: Rs 99/-
% Site: www.msamdthemovie.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image