Browse songs by

aa_e ho merii zi.ndagii me.n tum bahaar ban ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के
मेरे दिल में यूं ही रहना तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िंदगी ...

आँखों में तुम बसे हो सपने हज़ार बन के
मेरे दिल में यूं ...

मेरे साथी मेरे साजन मेरे साथ यूं ही चलना
बदलेगा रंग ज़माना पर तुम नहीं बदलना
मेरी मांग यूं ही भरना तारे हज़ार बन के
मेरे दिल में यूं ...

गर मैं जो रूठ जाऊं तो तुम मुझे मनाना
थामा है हाथ मेरा फिर उम्र भर निभाना
मुझे छोड़ के न जाना वादे हज़ार करके
मेरे दिल में यूं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image