aae hai.n samajhaane log - - Jagjit Singh
- Movie: non-Film
- Singer(s): Jagjit Singh
- Music Director:
- Lyricist: Mahendra Singh Bedi 'Sahar'
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आए हैं समझाने लोग
हैं कितने दीवाने लोग
दैर-ओ-हरम में चैन जो मिलता
क्यूं जाते मैखाने लोग
जान के सब कुछ कुछ भी ना जाने
हैं कितने अन्जाने लोग
वक़्त पे काम नहीं आते हैं
ये जाने पहचाने लोग
अब जब मुझको होश नहीं है
आए हैं समझाने लोग
हैं कितने ...
Comments/Credits:
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)