Browse songs by

aa_e bahaar ban ke lubhaa kar chale ga_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आए बहार बन के लुभा कर चले गए
क्या राज़ था जो दिल में छुपा कर चले गए
आए बहार बन के ...

कहने को वो हसीन थे आँखें थीं बेवफ़ा
हाय आँखें थीं बेवफ़ा
कहने को वो हसीन थे आँखें थीं बेवफ़ा
हाय
दामन मेरी नज़र से बचा कर चले गए
आए बहार बन के ...

इतना मुझे बताओ मेरे दिल की धड़कनों
हाय दिल की धड़कनों
इतना मुझे बताओ मेरे दिल की धड़कनों
हाय
वो कौन थे जो ख़्वाब दिखाकर चले गए
आए बहार बन के ...

Comments/Credits:

			 % Credits: Ashok Dhareshwar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image