aadhii raat ko khanak gayaa meraa ka.nganaa
- Movie: Toofan Mein Pyar Kahan
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Achala Sachdev, Sundar, Tiwari, Jaishri Gadkar, Nalini
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल : आधी रात को खनक गया मेरा कंगना -२
कहीं आए हों न सजना हमारे अंगना
आधी रात को खनक ...
जा के सजन से कारे-कारे बदरा ये तो कहो ज़रा मेरे लिए -२
प्यार के रंग में रंग ली है मैने कोरी चुनर पिया तेरे लिए
( इस रंग पे ) -२ चढ़ेगा अब कोई दूजा रंग ना
आधी रात को खनक ...
र : ओ जी हो सुनके खनक हम तेरे कंगना की
बात है क्या पहचान गए -२
कौन पुकारे कैसे हैं इशारे जानने वाले तो जान गए
( तेरे सामने ) -२ खड़े हैं गोरी तेरे सजना
चाहे कुछ भी हो टूटे न तुम्हारा कंगना
ल : आधी रात को खनक ...
