aa zaraa mere hamanashii.n
- Movie: Poonam
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Hasrat Jaipuri, Anjaan
- Actors/Actresses: Raj Babbar, Poonam Dhillon
- Year/Decade: 1981, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ ज़रा मेरे हमनशीं, थाम ले, मुझे थाम ले -२
ज़िंदगी से भाग कर आया हूँ मैं, मुझे थाम ले
आ ज़रा मेरे हमनशीं, थाम ले, मुझे थाम ले
आ ज़रा
( अपनी हस्ती से खुद मैं परेशान हूँ
जिसकी मंज़िल नहीं ऐसा इंसान हूँ ) -२
मैं कहाँ था कहाँ से कहाँ आ गया
क्या से क्या हो गया मैं भी हैरान हूँ
आ ज़रा मेरे हमनशीं, थाम ले, मुझे थाम ले
आ ज़रा
( बुझ गया भी तो क्या अपने दिल का दिया
अब ना रोयेंगे हम रोशनी के लिये ) -२
दिल का शीशा जो टूटा तो ग़म क्यूँ करें
दर्द काफ़ी है बस ज़िंदगी के लिये
आ ज़रा मेरे हमनशीं, थाम ले, मुझे थाम ले
आ ज़रा
( रात आती रही, रात जाती रही
मेरे ग़म का न लेकिन सवेरा हुआ ) -२
अपने अपने नसीबों की बातें हैं ये
जो मिला हमको उसका बहुत शुक्रिया
आ ज़रा मेरे हमनशीं, थाम ले, मुझे थाम ले
ज़िंदगी से भाग कर आया हूँ मैं, मुझे थाम ले
आ ज़रा
Comments/Credits:
% The mukha.Daa and interlude has the music of song % "chorii chorii dil ne kahaa" of Qareeb
