aa re_ilii jaa re_ilii nakhare dikhaa re_ilii
- Movie: 2 October
- Singer(s): Geetanjali, Vinod
- Music Director: Sunil Jha
- Lyricist: Sunil Jha, A K Vyas
- Actors/Actresses: Ashutosh Rana
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
वि : ऐ यार क्या लग रेइली है बाप कुछ भी बोल
बात है ना हाँ
ऐ नाटक नहीं क्या
आ ज्यास्ती नाटक नहीं
तारीफ़ किया ना
हाई टू
looking very good, mem!
गी : ऐ हट
वि : अरे क्या हट-हट करता है यार
गी : hey move up
वि : आ रेइली जा रेइली नखरे दिखा रेइली क्या है इरादा तेरा
करती है मुझसे मोहब्बत बता दे दिमाग का दही मत बना
अरे आ रेइली जा रेइली नखरे दिखा रेइली क्या है इरादा तेरा
करती है मुझसे मोहब्बत बता दे दिमाग का दही मत बना
गी : ( चल ले-ले अब तू जळी वरना मार पड़ेगी जळी
हाथ में ले के हळी सरपट मालिश सर कट जाएग्या ) -२
वि : अरे बाप रे
आ रेइली जा रेइली नखरे दिखा रेइली क्या है इरादा तेरा
करती है मुझसे मोहब्बत बता दे दिमाग का दही मत बना
गी : ( चल ले-ले अब तू जळी वरना मार पड़ेगी जळी
हाथ में ले के हळी सरपट मालिश सर कट जाएग्या ) -२
वि : अकड़ मत बाबा इतना
यार ये लड़कियाँ आज-कल की अकड़ती काहे की है अच्छे
क्या क्या नखरे दिखा रेइली
क्या मैं पीछे-पीछे आ रेइला हूँ
तू आगे-आगे जा रेइली है
इत्ती बात बस
हाँ गुरु आ जा तुझे एक लौकेट दिला दूं फोक्कट में घड़ी लई आया
भेजा फिरेला है मेरा सबकू फिरा डालूँगा
बनके मैं तेरा दीवाना दुनिया हिला डालूँगा
समझी क्या
भेजा फिरेला है मेरा
पो पो
सबकू फिरा डालूँगा
बनके मैं तेरा दीवाना दुनिया हिला डालूँगा
गी : हड्डी टूटेगी मुफत में mummyरोएगी मुफत में
लूला लंगड़ा बन के जब तू अपने सर को खुजाएगा
वि : ठीक है बाबा
गी : हड्डी टूटेगी मुफत में mummyरोएगी मुफत में
लूला लंगड़ा बन के जब तू अपने सर को खुजाएगा
समझे क्या
ऐ चल एए
आ रेइली जा रेइली नखरे दिखा रेइली क्या है इरादा तेरा
करती है मुझसे मोहब्बत बता दे
दिमाग का दही मत बना दे समझी क्या
क्या चाल है भाई
अरे क्या लग रेइली है बाप टनाटन हे
बाप अप्पुन तो उसका दीवान हो गइला भाई
क्या itemहै यार
को : चल री कुड़िये साड़े नाल नखरा छोड़ दे आया है दीवाना सोणिये
ओ चलती है तो चल पंजाब नखरा छोड़ दे आया है दीवाना सोणिये
ये तो फ़ुलटू है बाप
कुछ-कुछ बोलता है कि नहीं यार
ouch
वि : ले के मैं आया टिकिट हूँ pictureचलेगी तो चल
मौक़ा है romanceका ये बेकार में ना अकड़
सुन
ले के मैं आया टिकिट हूँ
हूँ हूँ
pictureचलेगी तो ह चल
चल
मौक़ा है romanceका ये बेकार में ना अकड़
गी : नाम हस्पताल के बाकी जाना ओ पागल आशिक़ दीवाना
hospitalमें कम से कम कोई मिलने तो आएगा
वि : बल्ले बल्ले
गी : नाम हस्पताल के बाकी जाना ओ पागल आशिक़ दीवाना
hospitalमें कम से कम कोई
मिलने तो आएगा ना यार
वि : आ रेइली जा रेइली नखरे दिखा रेइली क्या है इरादा तेरा
करती है मुझसे मोहब्बत बता दे दिमाग का दही मत बना ना ना ना
आ रेइली जा रेइली नखरे दिखा रेइली क्या है इरादा तेरा
करती है मुझसे मोहब्बत बता दे दिमाग का दही मत बना
गी : ( चल ले-ले अब तू जळी वरना मार पड़ेगी जळी
हाथ में ले के हळी सरपट मालिश सर कट जाएग्या ) -२
वि : दिमाग का दही मत बना
बन गया
Comments/Credits:
% Producer: Sarthak Movies, Sakshi Creations, K G Sharma, Sunil Tiwari, Director: Sunil Tiwari % Audio: Crescendo Music Pvt Ltd % Cassette: Bass Deluxe 00000010433, Cost: Rs 40/-, CD: