Browse songs by

aa phir se mere pyaar kii qismat sa.Nwaar de

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ फिर से मेरे प्यार की क़िस्मत सँवार दे
उजड़े हुए चमन को पयाम-ए-बहार दे

जब तू नहीं तो दिल भी नहीं इख़्तियार में
इक उम्र काट दी है तेरे इन्तज़ार में
इस बेक़रार दिल को कभी तो क़रार दे
उजड़े हुए चमन को ...

कब से मेरा ख़याल तेरे दिल से दूर है
कश्ती किसी ग़रीब की साहिल से दूर है
आ अब तो आ के मुझ को किनारे उतार दे
उजड़े हुए चमन को ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Nimish Pachapurkar
% Date: 23 July 2003
% Series: LATAnjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image