aa muhabbat kii bastii basaa_e.Nge ham
- Movie: Fareb
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Kishore Kumar, Lalita Pawar, Tiwari, Shakuntala, Hameeda Bano
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

किशोर:
आ, मुहब्बत की बस्ती बसाएँगे हम
इस ज़मीं से अलग, आसमानों से दूर
मुहब्बत की बस्ती ...
लता:
मैं हूँ धरती तू आकाश है, ओ सनम
देख धरती से आकाश है कितनी दूर
तू कहाँ, मैं कहाँ, है यही मुझको ग़म
देख धरती से आकाश ...
किशोर:
दूर दुनिया से, कोई नहीं है जहाँ
मिल रहें हैं वहाँ पर ज़मीं आसमाँ
छुप के दुनिया से फिर क्यूँ न मिल जाएँ हम
इस ज़मीं से अलग ...
लता:
तेरे दामन तलक हम तो क्या आएँगे
यूँ ही हाथों को फैला के रह जाएँगे
कोई अपना नहीं बेसहारे हैं हम
देख धरती से आकाश ...
Comments/Credits:
% Date: 04 feb 2003 % Credits: Vish Krishnan % Comments: Latanjali Series. Fareb was produced and % directed by: Shahid Latif + Ismat Chughtai
