Browse songs by

aa mere hamajolii aa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : आ मेरे हमजोली आ खेलें आँख मिचौली आ
गलियों में चौबारों में बाग़ों में बहारों में हो
मैं ढूँढूँ तू छुप जा
ल : आ मेरे हमजोली ...

मैं आऊँ
र : न न
ल : मैं आऊँ
र : न न न
ल : मैं आऊँ
र : ना
ल : मैं आऊँ
र : आ जा

ल : पीपल के ऊपर जा बैठा छिप के मेरा साथी
धक से लेकिन धड़क गया दिल गिर गई हाथ से लाठी
ओ पकड़ा गया
girls: ओ पकड़ा गया

र : मैं आऊँ
ल : न न
र : मैं आऊँ
ल : न न न
र : मैं आऊँ
ल : ना
र : मैं आऊँ
ल : आ जा

र : पनघट के पीछे जा बैठी छिप के मेरी सजनिया
छन से लेकिन अनजाने में छनक गई पैंजनिया
ओ पकड़ी गई
boys: ओ पकड़ी गई
को : आ मेरे हमजोली ...

मैं आऊँ
र : न न
ल : मैं आऊँ
र : न न न
ल : मैं आऊँ
र : ना
ल : मैं आऊँ
र : आ जा

ल : ओ मेरे नयनों से तू छिप सकता है ओ मेरे रसिया
लेकिन मेरे मन से छिपना मुश्क़िल है मनबसिया
ऐ पकड़ा गया
girls: ओ पकड़ा गया

र : मैं आऊँ
ल : न न
र : मैं आऊँ
ल : न न न
र : मैं आऊँ
ल : ना
र : मैं आऊँ
ल : आ जा

र : काहे लुक-छुप के खेल में छेड़े तू प्रेम की बतियाँ
देख तमाशा देख रही हैं सारे शहर की अँखियाँ
ओ पकड़ी गई
boys: ओ पकड़ी गई
को : आ मेरे हमजोली ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image