aa laharaa_e jiyaa ... balakhaa_e jiyaa
- Movie: Sharda
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Shyama, Agha, Raj Kapoor, Meena Kumari, Anita Guha, Gop
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ आ आ
लहराए जिया लहराए बल खाए जिया बल खाए
लहराए जिया बल खाए जिया आई है घड़ी शरमाने की -२
अब तुमसे सनम ले लेंगे क़सम फिर बात न करना जाने की -२
सपनों में सदा तुम आते थे आते थे -२
( फिर आ के चले क्यों जाते थे ) -२ क्यों जाते थे
हम जान गए पहचान गए ये ही अदा है तड़पाने की
आई है घड़ी ...
फिर दूर हुए सब शिक़वे-गिले शिक़वे-गिले
आ आ आ फिर दूर हुए सब शिक़वे-गिले शिक़वे-गिले
हम तुम पे मरें क्यों प्यार करें ये बात नहीं समझाने की
आई है घड़ी ...
शरमा के चली है तन्हाई तन्हाई -२
बाजेगी अब मधुर शहनाई -२
झुक-झुक के नज़र देती है ख़बर ओ जान-ए-जिगर तेरे आने की -२
लहराए जिया बल ...
