aa ke ek pal mujhe qaraar nahii.n hai - - Runa Laila
- Movie: non-Film
- Singer(s): Runa Laila
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
आ के एक पल मुझे क़रार नहीं है
बिन तेरे बहार भी बहार नहीं है
पास-ए-वफ़ा देख ये दिल ग़म से है बोझल
फिर भी मेरी आँख अश्क़-बार नहीं है
तेरी मुहब्बत का यक़ीं मुझको है जानाँ
अपनी ही क़िसमत पे ऐतबार नहीं है
कितने उठाये हैं सितम इश्क़ में हमने
इतने कि जिनका कोई शुमार नहीं है
किसलिये फिर जागती रहती हैं ये आँखें
इनको अब तेरा इंतज़ार नहीं है
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)