Browse songs by

aa jaa_o kii sab mil ke ... ek tuu hii bharosaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ जाओ कि सब मिल के रब से दुआ माँगें

जीवन में सुकूँ चाहेँ चाहत में वफ़ा माँगें

हालात बदलने में अब देर न हो मालिक

जो दे चुके फिर ले अंधेर न हो मालि

एक तू ही भरोसा एक तू ही सहारा

इस तेरे जहाँ में नहीं कोई हमारा

हे इश्वर या अल्लाह ये पुकार सुनले

हे इश्वर या अल्लाह हे दाता

हमसे ना देखा जाये बरबादियोँ का समाँ

उजड़ी हुई बस्ती में ये तड़प रहे इंसाँ

नन्हे जिस्मोँ के टुकड़े लिये खड़ी है एक माँ

बारूद के धुवेँ में तू ही बोल जाये कहाँ

नादाँ हैं हम तो मालिक क्यूँ दी हमें ये सज़ा

या है सभी के दिल में नफ़रत का ज़हर भरा

इन्हें फिर से याद दिला दे सबक वही प्यार का

बन जाये गुलशन फिर से काँटों भरी दुनिया

मेरी पुकार सुन ले

Comments/Credits:

			 % This song is picturized on Lata herself
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image