Browse songs by

aa jaanaa ... jab dil na lage diladaar hamaarii galii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ जाना आ जाना आ जाना आ जाना
जब दिल न लगे दिलदार हमारी गली आ जाना
जब करना हो हमसे प्यार हमारी गली आ जाना
आ जाना ...

जब याद सताए तुम्हें यार हमारी गली आ जाना
जब करना हो दीदार हमारी गली आ जाना

जब नींद आए न रातों को रानी करने लगे तंग तुझको जवानी
धड़कन सताए जादू जगाए मौसम करे छेड़खानी
जब जोबना पे आए निखार हमारी गली आ जाना
जब दिल न लगे दिलदार ...

जब हद से बढ़ने लगे बेकरारी जब उम्र जाए न तन्हा गुज़ारी
नज़दीक आके तन से लगा के कर लेना तुम बात सारी
न करना कभी इंतज़ार हमारी गली आ जाना
जब याद सताए तुम्हें ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image