aa jaa ab to aajaa merii qismat ke Kariidaar
- Movie: Anaarkali
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Pradeep Kumar, Sulochana, Beena Roy, Mubarak, S L Puri, Kuldeep Kaur
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आ जा अब तो आ जा मेरी क़िस्मत के ख़रीदार
नीलाम हो रही है मेरी चाहत सर-ए-बाज़ार
सब ने लगाई बोली ललचाई हर नज़र
मैं तेरी हो चुकी हूँ दुनिया है बेख़बर
ज़ालिम बड़े भोले हैं मेरे ये तलबगार
हस्रत भरी जवानी ये हुस्न ये शबाब
रँगीन दिल को महफ़िल मेरे हसीन ख़्वाब
गोया कि मेरी दुनिया लूटने को है तैयार
Comments/Credits:
% Transliterator: David Windsor% Editor: Rajiv Shridhar % Date: 10/24/1996