Browse songs by

aa jaa aa jaa mere sapano.n ke raajakumaar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सर से सर सर चुनरी सरके
धक धक धक धक दिल मेरा धड़के
खन खन खन खन चूड़ी खनके
छन छन छन छन पायल छनके बोले बार बार
मेरे सपनों के राजकुमार
मुझे है तेरा इंतज़ार
आजा सनम अब आजा
सजन अब आजा पिया तू आजा
आजा आजा मेरे सपनों के ...

तेरे बिन मेरे सजन मेरा दिल अब माने ना
मेरे दिन कैसे कटें परदेसी तू जाने ना
जागी सोई रहती हूँ
इश्क़ में खोई रहती हूँ
मैं पागल दीवानी हूँ
तेरी प्रेम कहानी हूँ
बिखरी हैं लटें बहकी चाल है
आके देख ले मेरा क्या हाल है
उड़ी हैं नींदें नींदें चैन कहीं अब आए ना
सजन अब आजा सनम अब आजा
बलम अब आजा पिया तू आजा
आजा आजा मेरे सपनों के ...

यादों की खुश्बू में ढूंढूं तुझको कलियों में
लोगों की नज़रों में ढूंढूं तुझको गलियों में
ये प्यासी प्यासी बाहें देख रहीं तेरी राहें
ना जाने कब आएगा मेरे ख्वाब सजाएगा
लहराने लगी ज़रा थाम ले
तड़पाता है क्यूं आजा सामने
बसा लूं मन में मन में
तन्हा रहा अब जाए ना
सजन अब आजा सनम अब आजा
बलम अब आजा दीवाने आजा
आजा आजा मेरे सपनों के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image