aa jaa ... paas nahii.n aa_egii to mai.n mar jaa_uu.Ngaa
- Movie: Peetaambar
- Singer(s): Kumar Sanu, Sadhana Sargam
- Music Director: Suraj Kiran
- Lyricist: Khalid
- Actors/Actresses: Sunil Dhawan, Ravi Kishan, Jaya Swami, Shahla Khan, Jaya Mathur
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कु : आजा आजा
सा : ना ना
कु : पास आ आ
सा : ना ना
कु : पास नहीं आएगी तो मैं मर जाऊँगा
सा : देखो पिया शाम होने लगी है अब मुझे घर जाने दो
कु : जाने क्यों इतनी जळी पड़ी है दिल ज़रा भर जाने दो
सा : अब मुझे घर जाने दो
कु : दिल ज़रा भर जाने दो
सा : कल इसी जगह पे तुझे मिलूँगी मैं सजना
कु : कल का ओ गोरी तू दिखा ना मुझे सपना
सा : तड़पेगा आज कल मीठा फल पाएगा
कु : जानता हूँ कल तेरा कभी नहीं आएगा
सा : जाने दे ना
कु : ना ना ना ना
सा : जाने नहीं देगा बदनामी हो जाएगी
कु : तू चली गई तो मेरी जान चली जाएगी
आजा आजा
सा : ना ना ...
सच्ची मोहब्बत में एक दूसरे को कभी नहीं छुआ करते
कु : छूना तो छोड़ो आज कल के दो प्रेमी जाने क्या क्या किया करते हैं
सा : कभी नहीं छुआ करते
कु : हो जाने क्या क्या किया करते हैं
सा : आजकल के प्रेमियों को दूर से सलाम है
कु : दुनिया में प्यार से बड़ा ना कोई काम है
सा : देखो मेरे पीछे पीछे तुम नहीं आना
कु : मैं भी कहीं और बना लूँगा ठिकाना
सा : आजा आजा
कु : ना ना
सा : पास नहीं आएगा तो मैं मर जाऊँगी
कु : फिर तेरे होंठों पे ये बात नहीं आएगी
सा : कभी नहीं आएगी ओ कभी नहीं आएगी
कु : खा मेरी क़सम कभी दूर नहीं जाएगी
सा : खाती हूँ क़सम कभी दूर नहीं जाऊँगी