Browse songs by

aa gayaa aa gayaa dil churaane mai.n aa gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हो आ गया हे आ गया हाँ आ गया आ गया
Hey you beautiful girls
I have this beautiful flower in my hands
I wonder which one of you will be lucky to get it
you, you, you, how about you

आ गया आ गया दिल चुराने मैं आ गया
आ गया आ गया दिल चुराने ये आ गया
Life is love-ableप्यार नहीं sell-able
दिल मेरा availableतेरे लिए
आ गया ...

नया गीत है नया साज़ है नई beatहै हा नया राग है
मेरे साथ में ज़रा झूम ले मिला के नज़र आ मुझे चूम ले
रंग जमाने आया आया
धूम मचाने आया आया
चैन चुराने आया आया
प्यार का तोहफ़ा लाया लाया
आ गया ...

जवाँ उम्र है हा हसीं रात है चाहतों भरी मुलाकात है
जिस को देखिए बेकरार है हर हसीन को मुझ से प्यार है
होश उड़ाने आया आया
ख़्वाब सजाने आया आया
गम भुलाने आया आया
महफ़िलों पे छाया छाया
आ गया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image