aa ga_ii hai ishq pe bahaar
- Movie: Saaqi
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Premnath, Madhubala
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल: आ गई है इश्क़ पे बहार आऽ
आ गई है इश्क़ पे बहार
ख़त्म हुआ है इन्तज़ार होऽ
ज़िंदगी भी रंग बदल गई बदल गई
र: ये कौन मुस्कुरा गया आऽ
ये कौन मुस्कुरा गया
नग़्मा-ए-दिल सुना गया
शम्मा सी एक जल गई जल गई
दो: आ गई है इश्क़ पे बहार
ख़त्म हुआ है इन्तज़ार होऽ
ज़िंदगी भी रंग बदल गई बदल गई
र: जानते थे हम कोई ज़िंदगी में आयेगा
ल: दिल पे मुस्कुरा के फिर तीर से चलायेगा
अपना हमें बनायेगा
छेड़ेगा मेरे दिल के तार
और कहेगा ये है प्यार ओऽ
ज़िंदगी भी रंग बदल गई बदल गई
दो: आ गई है इश्क़ पे बहार
ख़त्म हुआ है इन्तज़ार होऽ
ज़िंदगी भी रंग बदल गई बदल गई
ल: दिल में जो समा चुके
प्यार बन के छा चुके
र: उनकी एक अदा पे हम ज़िंदगी लुटा चुके
ल: अपना उन्हें बना चुके
कह दे ये कोई एक बार
उनको भी है हमसे प्यार
ज़िंदगी भी रंग बदल गई बदल गई
दो: आ गई है इश्क़ पे बहार
ख़त्म हुआ है इन्तज़ार होऽ
ज़िंदगी भी रंग बदल गई बदल गई
