aa ga_ii are chhappan chhurii ... ek rupayaa doge
- Movie: Sherani
- Singer(s): Anuradha Paudwal
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Verma Malik
- Actors/Actresses: Pran, Ranjeet, Sridevi, Jagdeep, Shatrughan Sinha, Lalita Pawar, Kader Khan
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ गई अरे छप्पन छुरी छम छम छम करैइ आ गई
हाँ तो क्या करेगी
अरे गाएगी नाचेगी झूमेगी और सबका दिल बहलाएगी
हाँ तो भाई जान मेहरबान क़दरदान कुछ क़दर कीजिए
याने सिर्फ़ एक रुपया दीजिए मेरे भैया एक रुपया
एक रुपया एक रुपया दोगे दो दो काम करूँगी
ओ पहले गाना गाऊँगी फिर सलाम करूँगी
एक रुपया दोगे ...
ज़रा चढ़ती जवानी के नज़ारे देखना
अरे जलवे ये जलवे कंवारे देखना
मैं तो अँखियों में भर दूँगी मीठे सपने
जो कुछ हैं तुम्हारे कुछ मेरे अपने
अरे जो भी करूंगी हाँ हाँ जो भी करूँगी खुले आम करूँगी
एक रुपया दोगे ...
मेरे गालों पे ज़ुल्फ़ जो मचल जाएगी
अरे कईयों की नीयत बदल जाएगी
मेरी पतली कमर में तो लोच आएगी
दीवाने दिलों को ये तड़पाएगी
हो मैं तो रातों की निंदिया हराम करूँगी
एक रुपया दोगे ...
