aa ga_e din sanam ikaraar ke ... hogii pyaar kii jiit
- Movie: Hogi Pyaar Ki Jeet
- Singer(s): Hema Sardesai, Sonu Nigam, Abhijeet, Jaspindar Narula
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Mayuri Kango, Ajay Devgan, Neha, Arshad Warsi
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ गए दिन सनम इकरार के
कभी कहीं न हम रुकेंगे हार के
आ गए दिन सनम ...
ओ मनमीत होगी प्यार की जीत
है रब भी साथ उनके जो करते हैं प्रीत
होगी प्यार की जीत
है रब भी ...
कुछ भी ज़माना करे हम ना किसी से डरें
हम चल पड़े आसमां को झुकाएं
दिल के लहू से लिखेंगे फ़साने
आ गए दिन सनम इज़हार के
कभी कहीं न ...
ले के नए ज़लज़ले तूफ़ान बन के चले
गाते रहेंगे मिलन के तराने
होंगे जुदा ना कभी हम दीवाने
आ गए दिन सनम दीदार के
कभी कहीं न ...
