Browse songs by

aa bhii jaa dilarubaa ... siine me.n bhii tuufaa.N hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ह : आ भी जा -२
दिलरुबा

को : अल्लाह अल्लाह -२

प्री : सीने में भी तूफ़ाँ है
दरिया में भी तूफ़ाँ है
इस पार मेरा दिल है
उस पार मेरी जाँ है
ऐ इश्क़ मुझे ले चल -३
को : अल्लाह अल्लाह -२

प्री : मझधार की राहों से, कश्ती को निकलना है
कितनी भी पड़े मुश्किल, मिलना है तो मिलना है
नाज़ुक है बहुत ये पल -२
ऐ इश्क़ मुझे ले चल -३

ह : आ भी जा
प्री : दिलरुबा

को : अल्लाह अल्लाह -२

ह : माना के दिलों पर है पाबंदी ज़माने की
देती है ख़बर फिर भी धड़कन तेरे आने की
दिल में है अजब हलचल -२
दिल इश्क़ में है पागल

ह : आ भी जा
गूँजी है फ़ज़ाओं में आवाज़ मोहब्बत की
प्री : गूँजी है फ़ज़ाओं में आवाज़ मोहब्बत की
ह : ढल जाये किसी सूरत ये रात क़यामत की
प्री : ढल जाये किसी सूरत ये रात क़यामत की
ह : हर साँस लगे बोझल
प्री : हर साँस लगे बोझल
ह : दिल इश्क़ में है पागल

प्री : सीने में भी तूफ़ाँ है
दरिया में भी तूफ़ाँ है
ह : इस पार मेरा दिल है
उस पार मेरी जाँ है
प्री : ऐ इश्क़ मुझे ले चल
ह : ऐ इश्क़ मुझे ले चल
प्री : ऐ इश्क़ मुझे ले चल
ह : ऐ इश्क़ मुझे ले चल

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image