aa aa kaise samajhaa_uu.N ba.Dii naasamajh ho
- Movie: Suraj
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Ajit, Rajendra Kumar, Vyjayantimala
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : आ आ
कैसे समझाऊँ बड़ी नासमझ हो -२
हमसे न जीतोगी तुम रहने दो ये बाज़ी
कैसे समझाऊँ ...
आ : आ आ
कैसे समझाऊँ बड़े नासमझ हो -२
आए-गए तुम जैसे सैकड़ों अनाड़ी
कैसे समझाऊँ ...
र : हम दिल का साज़ बजाते हैं दुनिया के होश उड़ाते हैं
हम सात सुरों के सागर हैं हर महफ़िल में लहराते हैं -२
कैसे समझाऊँ ...
आ : तुम साज़ बजाना क्या जानो तुम रंग जमाना क्या जानो -२
महफ़िल तो हमारे दम से है तुम होश उड़ाना क्या जानो -२
कैसे समझाऊँ ...
मैं नाचूँ चाँद-सितारों पर शोलों पर शरारों पर
र : हम ऐसी कला के दीवाने छा जाएँ नशीली बहारों पर
कैसे समझाऊँ ...