Browse songs by

aa aa kaise samajhaa_uu.N ba.Dii naasamajh ho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : आ आ
कैसे समझाऊँ बड़ी नासमझ हो -२
हमसे न जीतोगी तुम रहने दो ये बाज़ी
कैसे समझाऊँ ...

आ : आ आ
कैसे समझाऊँ बड़े नासमझ हो -२
आए-गए तुम जैसे सैकड़ों अनाड़ी
कैसे समझाऊँ ...

र : हम दिल का साज़ बजाते हैं दुनिया के होश उड़ाते हैं
हम सात सुरों के सागर हैं हर महफ़िल में लहराते हैं -२
कैसे समझाऊँ ...

आ : तुम साज़ बजाना क्या जानो तुम रंग जमाना क्या जानो -२
महफ़िल तो हमारे दम से है तुम होश उड़ाना क्या जानो -२
कैसे समझाऊँ ...

मैं नाचूँ चाँद-सितारों पर शोलों पर शरारों पर
र : हम ऐसी कला के दीवाने छा जाएँ नशीली बहारों पर
कैसे समझाऊँ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image