Browse songs by

aa aa jaa dikhaa_uu.N tujhe jannat kii shaam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ आजा दिखाऊँ तुझे जन्नत की शाम
ज़ुल्फ़ों की छैंया में कर ले आराम
आ आजा ...

जो रंग मेरे बदन में है वो गुलों में कहाँ
महक उठी है ये महफ़िल अजब गुलाब हूँ मैं
मेरी अदा मेरी पायल ये गीत मस्ताने
मेरा जवाब नहीं हाय लाजवाब हूँ मैं
आँखें मिला के पी ले आँखों के जाम
आ आजा ...

जहाँ में आये हो कुछ रोज़ ऐश कर जाओ
न जाने कल ये ज़माना रहे रहे न रहे
ये ज़िंदगी है बड़ी बेवफ़ा तुम्हारी क़सम
न जाने कल ये तराना रहे रहे न रहे
देखा जायेगा जो होगा अंजाम
आ आजा ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image