Browse songs by

shyaam ra.ng ra.ngaa re har pal meraa re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


श्याम रन्ग रन्गा रे हर पल मेरा रे
मेरा मतवाला है मन मधुबन तेरा रे
श्याम रन्ग रन्गा रे हर पल मेरा रे

जिस के रन्ग में रन्गी वो मीरा रन्गी थी राधा रे
मैंए भी उस मन्मोहन से बन्धन बांधा रे
हो ओ ओ ओ ओ श्याम रन्ग रन्गा रे हर पल मेरा रे

मेरी सांसों के फूल खिले है तेरे ही लिये
जीवन है पूजा की थाली नैना है दिये
हो ओ ओ ओ ओ श्याम रन्ग रन्गा रे हर पल मेरा रे

नहीं चैन पड़े
नहीं चैन पड़े
देखे बिना तोहे कान्हा दिन बीते ना रैन ढले
चैन पड़े
नहीं चैन पड़े
मोहे काहे छले
मोहे काहे छले
अरे देखे बिना तोहे कान्हा दिन बीते ना रैन ढले
चैन पड़े
नहीं चैन पड़े
कान्हा कान्हा
सूने जमुना के तट सूने सारे पनघट आजा रे ओ क्रिष्ण कन्हैया
रास रचैया ??? ???या श्रि बलराम के भैया
कभी बने नटखट ??? ??? ???
भवसागर में नटनागर ये पार लगादे मेरी नैया
सूने जमुना के तट
सूने जमुना के तट सूने सारे पनघट आजा रे ओ क्रिष्ण कन्हैया
कन्हैया कन्हैया ओरे कन्हैया
श्याम रन्ग रन्गा रे हर पल मेरा रे
मेरा मतवाला है मन मधुबन तेरा रे
श्याम रन्ग रन्गा रे हर पल मेरा रे

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Surma Bhopali
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image