Browse songs by

paisaa phe.nko tamaashaa dekho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ए दिल्ली का कुतुब मीनार देखो
घोड़े पे बाँका सवार देखो
कलकत्ते का चौरंगी बाज़ार
घर बैठे सारा संसार देखो
पैसा फेंको तमाशा देखो
हो पैसा फेंको तमाशा देखो

हो हो हो हो
देखो रे लखनऊ की ये है भूल भुलैयाँ -२
रस्ता भूल न जाना चलना थाम के बइयाँ
पैसे नहीं तो उधार देखो
राधा से कान्हा का प्यार देखो
देखो हिमाला पर्बत है ये
घर बैठे सारा संसार देखो
पैसा फेंको तमाशा देखो
हो पैसा फेंको तमाशा देखो

देखो देखो देखो बाइस्कोप देखो
दिल्ली का कुतुब मीनार देखो
बम्बई सहर की बहार देखो
ये आगरे का है ताजमहल
घर बैठे सारा संसार देखो
पैसा फेंको तमाशा देखो
हो पैसा फेंको तमाशा देखो

हो हो हो हो
आई रे मैं आली बाइस्कोप वाली -२
खेल शुरू होता है बच्चों बजाओ ताली

हो हो हो हो
आई रे मैं आली बाइस्कोप वाली -२
खेल ख़तम होता है बच्चों बजाओ ताली

देखो देखो देखो
डरपोक दूल्हा
वादा करके जो भूला जैसे सावन का झूला
कभी इधर कभी उधर कभी नीचे कभी ऊपर धत
लोगों का पैसे से प्यार देखो
शादी बियाह का ब्योपार देखो
ये दो दिलों को मिलने ना दे
दुनिया की ऊँची दीवार देखो
पैसा फेंको तमाशा देखो
हो पैसा फेंको तमाशा देखो

बेटी इक ग़रीब की मिट्टी का खिलौना -२
जग वालो को चाहिये चाँदी और सोना
दुनिया है मीठी कटा देखो
जालिम ये सरमायादार देखो
हमसे ग़रीबों से सरकार ने
माँगा दहेज दस हजार देखो
पैसा फेंको तमाशा देखो
हो देखो देखो तमाशा देखो -५

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image