Browse songs by

nain kaa chain churaakar le ga_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नैन का चैन चुराकर ले गई
कर गई नींद हराम
चन्द्रमा सा मुख था उसका
चन्द्रमुखी था नाम
नैन का चैन चुराकर ले गई ...

अँखियां नीली और नशीली
दिल में बस गई वो लजीली (?)
चाँदनी थी मद भरी थी
गगन से उतरी परी थी
याद है वो दिन सुहाना - २
वो सुहानी शाम
नैन का चैन चुराकर ले गयी ...

सुन रहा हूँ वो पैजनिया
बन में नाची एक हिरनिया
याद खोई फिर जागी थी
जानी पहचानी लगी थी
नैन मिलते ही नयन से - २
मन हुआ बदनाम
नैन का चैन चुराकर ले गयी ...

कैसी थी वो क्या कहूँ मैं
इस लिये चुप-चुप रहूँ मैं
प्यार का सिंगार थी वो
स्वप्न का साकार थी वो
उस विधाता की कला की -२
थी वो पूर्ण विराम
नैन का चैन चुराकर ले गई ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image