mere dil pe a.Ndheraa saa chhaane lagaa
- Movie: Ek Phool Ek Bhool
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Usha Khanna
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Madan Puri, K N Singh, Sudhir, Dev Kumar, Zeb Rahman, Jayanti, Dulari
- Year/Decade: 1968, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरे दिल पे अँधेरा सा छाने लगा
आप चेहरे से चिलमन हटा लीजिए -२
मेरे आगे ज़माना ये झुक जाएगा
आप अपनी निगाहें झुका लीजिए
मेरे दिल पे अँधेरा ...
जान ले लो भले पर लगा लो गले
ये दूरी न हमसे सही जाएगी -२
हमपे जन्नत के दरवाज़े खुल जाएँगे
आप पहलू में अपने बिठा लीजिए
मेरे आगे ज़माना ये ...
आपके दिल का ग़म दिल में रख लेंगे हम
और दावा करेंगे न एहसान का -२
आपका प्यार पाने के क़ाबिल हैं हम
आप चाहें अगर आज़मा लीजिए
मेरे आगे ज़माना ये ...
एक रंग-ए-हया एक रंग-ए-वफ़ा
रंग दो आपकी दोनों आँखों में हैं -२
कैसे होते हैं दोनों जहाँ देख लूँ
आप पल भर को पलकें उठा लीजिए
मेरे आगे ज़माना ये ...
