Browse songs by

honii to ho ke rahe ... jaako raakhe saa.niyaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मु : होनी तो हो के रहे अनहोनी ना होय
जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय
ल : होनी तो हो के रहे ...

मु : कंस ने कितने जतन किए रे भैया
कंस ने कितने जतन किए लेकिन तुमने देखा
ल : सौ तलवारें मिटा सकीं ना भाग्य की एक भी रेखा
को : सौ तलवारें ...
मु : किशन का ऐसा जन्म हुआ
ल : अत्याचार यूँ ख़त्म हुआ
मु : बन्दीघर के द्वार खुले और पहरेदार सोए
दो : जाको राखे साइयाँ ...
को : जाको राखे साइयाँ ...

ल : छूट गई जिनसे रे भैया
छूट गई जिनसे अपने बचपन की सुंदर गलियाँ
मु : बगिया के बदले बन में देखीं खिलती वो कलियाँ
को : बगिया के बदले ...
ल : खेल है जोग-संजोग का
मु : सच कहना है लोगों का
ल : रीत अटल ये जीवन की कोई हँसे या रोए
दो : जाको राखे साइयाँ ...
को : जाको राखे साइयाँ ...

मु : हाथ समय का इस दुनिया में कोई रोक न पाया
ल : धोखा देने वाले ने एक दिन ख़ुद धोखा खाया
को : धोखा देने वाले ...
मु : आज मिले या चाहे कल
ल : मिलता है कर्मों का फल
मु : फूल वो कैसे पाएगा जिसने हों काँटे बोए
को : जाको राखे साइयाँ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image