Browse songs by

hawaa chale kaise naa tuu jaane

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हवा चले कैसे -२
ना तू जाने ना मैं जानूँ
जाने वोही जाने

हवा चले कैसे -२
ना तू जाने ना मैं जानूँ
जाने वोही जाने

घटा उड़े कैसे -२
ना तू जाने ना मैं जानूँ
जाने वोही जाने

थाम कर इक पल तितली का हाथ चुपके चुपके
फूल से तितली ने की क्या बात चुपके चुपके
आ ज़रा करे बता वो शायद दे बता

ल: हवा चले कैसे
को: हवा चले कैसे
ल: ना तू जाने ना मैं जानूँ
जाने वोही जाने

परबतों के सर पर झुकती घटायें
डालियों को छूती ठण्डी हवायें
ख़ामोशी की लय पे गाती फ़िज़ायें
मस्तियों में डूबी मीठी सदायें
कहो कौन भेजे कौन लाये
कहाँ से लाये
बोलो कहाँ से लाये
तुम भी सोचो मैं भी सोचूँ
मिल जुल के बूझें पहेली

ल: हवा चले कैसे -२
ना तू जाने ना मैं जानूँ
को: जाने वोही जाने

बोलो बर्फ़ की चादर किसने डाली है
बोलो धुंध में ये धूप किसने पाली है
कैसे मीठे सपनों का जादू चलता है
कैसे सूरज उगता है चन्दा है

को: तुमको सब मालूम है teacher
हमको सब बतलाओ ना
ल: सात समंदर पार है एक सपनों का संसार
उसका जादूगर सरदार रखता परियों का दरबार
उसको आते खेल हज़ार करता सब बच्चों से प्यार
जाने जाने जाने वो ही जाने

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image