Browse songs by

hari charanan me.n safal hot ... panaghaT pe kanhayyaa aataa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image



आ हरि चरनन में सफल होत सब पूजा -२

हरि चरनन में सफल होत सब पूजा
आ हरि चरनन में सफल होत सब पूजा
( जब कोई मुसाफ़िर अन्धियारे में
अपनी राह खो जाता है ) -२
( फिर मनमोहनया हाथ पकड़ कर
उसको राह दिखाता है ) -२

kid: तुम रुक क्यूँ गये बाबा
गाओ ना

गाऊँ क्या गाऊँ बेटा

voice: वही पनघट पे कन्हैया

ओह अच्छा

( पनघट पे कन्हैया आता है
आ कर धूम मचाता है ) -२
पनघट पे कन्हैया आता है
राधा से रास रचाता है -२
सखियों को
सखियों को नाच नचाता है
वो बाँसुरिया ले आता है -२
और मीठी तान सुनाता है -२

पनघट पे कन्हैया आता है
आ कर धूम मचाता है
पनघट पे कन्हैया आता है

( मोहन को माखन भाता है
वो माखन ख़ूब चुराता है ) -२
खाता है और गँवाता है
खाता और गँवाता है
सखियों को बहोत सताता है -२

पनघट पे कन्हैया आता है
आ कर धूम मचाता है
पनघट पे कन्हैया आता है

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image