Browse songs by

hamaraahii Daro nahii.n ho.nge kaamayaab - - Chorus

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हमराही डरो नहीं होंगे कामयाब
हमराही डरो नहीं होंगे कामयाब

मुश्किलें हर क़दम हैं डगर-डगर
लाखों हाथ एक साथ साथ हैं मगर
दूर हैं मंज़िलें कर न तू फ़िकर
चीर के अँधेरी रात लायेंगे आफ़ताब ||स्थायी||

चल रे मिलके चल, धुन बजे मगन
उमड़-घुमड़ कर छा रहे बादल
अब हमें तो दर्द का न ख़ौफ़ है ज़रा
हम हरी-भरी बनायेंगे वसुन्धरा
अब तो न रुकना अब तो न थकना
मुड़ के देखो ना
चुकाना है हमें तो अब पुराना हर हिसाब ||१||

अलग-अलग धरम, अलग-अलग करम
अलग नहीं है हम, एक सब का ग़म
मज़हबों के नाम पे हमें लड़ा दिया
नफ़रतों से रिश्ता प्यार का मिटा दिया
अब तो न सहना, चुप नहीं रहना
तुमको है क़सम
मिलके अब लिखेंगे हम तो एक नयी किताब ||२||

Comments/Credits:

			 % Contributor: Vinay P Jain
% Transliterator: Vinay P Jain
% Date: 3 Sep 2004
% Series: Sugam Sangeet
% Comments: This song was part of a series of choir songs produced
% by Salil C for Doordarshan during late-80s/early-90s.
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image