Browse songs by

gaaye chalaa jaa ik din teraa bhii zamaanaa aayegaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


को: आऽ
( गाये चला जा गाये चला जा
इक दिन तेरा भी ज़माना आयेगा ) -२

ल: पुकारता है आसमाँ, बदल ही जायेगा जहाँ
बहार आ ही जायेगी गुज़र ही जायेगी ख़िज़ाँ

को: ( गाये चला जा गाये चला जा
इक दिन तेरा भी ज़माना आयेगा ) -२

दु: सितम के तीर खाये जा, मगर कदम बढ़ाये जा
यही है शान-ए-ज़िंदगी नये दिये जलाये जा
ल: तू आँसुओं के साज़ पर ख़ुशी के गीत गाये जा

को: ( गाये चला जा गाये चला जा
इक दिन तेरा भी ज़माना आयेगा ) -२

दो: ज़मीं भी तेरे साथ आसमाँ भी साथ है
जो तू जहाँ के साथ है, जहाँ भी तेरे साथ है
ये रीत है जहान की ये गीत है नसीब का
अमीर खा चुका बहुत ज़माना है ग़रीब का
ज़माना है ग़रीब का, ज़माना है ग़रीब का

को: ( गाये चला जा गाये चला जा
इक दिन तेरा भी ज़माना आयेगा ) -३

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image