Browse songs by

baaG me.n kalii khilii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बाग़ में कली खिली बगिया महकी पर हाय रे
अभी इधर भँवरा नहीं आया
राह में नज़र बिची बहकी-बहकी और बेवजह
घड़ी घड़ी ये दिल घबराया हाय रे
क्यों न आया, क्यों न आया, क्यों न आया

बैठे हैं हम तो अरमाँ जगाये
सीने में लाखों तूफ़ाँ छुपाये
मत पूछ मन को कैसे मनाया
बाग़ में ...

सपने जो आये तड़पाके जाये
दिल की लगी को दहकाके जाये
मुश्किल से हम ने हर दिन बिताया
बाग़ में ...

इक मीठी अगनी में जलता है तन-मन
बात और बिगड़ी आया जो सावन
बचपन गँवाके मैं ने सब कुछ गँवाया
बाग़ में ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Nita Awatramani
% Credits: Pritvhiraj Dasgupta
% Comments: Bengali version 'ja re ja amaar ashaar kuul bheshe ja'
%           by Sabita Choudhary
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image