Browse songs by

ai mere nanhe gulafaam merii nii.nd tere naam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐ मेरे नन्हे गुलफ़ाम मेरी नींद तेरे नाम
तेरा बचपन पाक रहे मुझ पर तो है सी इल्ज़ाम
किस का पड़ा तुझ पर साया किस ने ये रास्ता दिखलाया
कौन तुझे इस घर लाया ये घर रुसवा बदनाम
इन गलियों की क़िस्मत है टूटे गजरे झूठे जाम
ऐ मेरे ...

ज़ख़्मी साज़ों की झनकार घायल गीतों की गुंजार
दुखते तन की चीख पुकार ऐयाशों के खेल का नाम
इन कूचों में होता है अरमानों का कत्ल-ए-आम
ऐ मेरे ...

इस बस्ती में ज़हर घुले हर बोटी रोटी में तुले
इन गलियों की आँख खुले जब धरती पर छाए शाम
सो न गया तो देखेगी माँ बहनों के लगते दाम
ऐ मेरे ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: David Windsor 
% Editor: Rajiv Shridhar 
% Date: 11/03/1996
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image